अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 15 फरवरी तक निशुल्क खाद्यान्न का होगा वितरण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 February, 2022 22:40
- 504

प्रतापगढ
04.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 15 फरवरी तक निःशुल्क खाद्यान्न का होगा वितरण
प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी ने बताया है कि माह फरवरी, 2022 के प्रथम चरण में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 15.02.2022 तक निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण ई-पॉस मशींन के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं द्वारा किया जायेगा। इस अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रतिकार्ड 20 किग्रा0 गेहूँ व 15 किग्रा0 चावल एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक को प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेहूँ व 02 किग्रा0 चावल निःशुल्क वितरित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारक को 01 किग्रा आयोडाइज्ड नमक, 01 किग्रा0 साबुत चना तथा 01 ली0 रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न होने की स्थिति में कार्डधारक मोबाइल ओ0टी0पी0 वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण की अन्तिम तिथि अर्थात 15.02.2022 को खाद्यान्न प्राप्त कर सकेगें। राशनकार्ड धारकों को पोर्टबिलिटी के अन्तर्गत उक्तानुसार पांचो सामग्री एक साथ प्राप्त करने की सुविधा उचित दर विक्रेता के स्टॉक में उपरोक्त वस्तुओं की उपलब्धता की सीमा तक अनुमन्य रहेगी। इस हेतु पृथक से पोर्टेबिलिटी चालान जनरेट नहीं किये जायेंगे। जिन उचित दर विक्रेताओं को माह फरवरी, 2022 के प्रथम चरण हेतु खाद्यान्न, चना, तेल व नमक प्राप्त हो चुका है, उन उचित दर विक्रेता द्वारा दिनांक 02.02.2022 से वितरण प्रारम्भ किया गया है। जनपद की अधिकतर विपणन गोदामों पर अभी खाद्य तेल प्राप्त नहीं हुआ है। अतः ऐसे उचित दर विक्रेता अपनी दुकान पर पांचो आवश्यक वस्तुयें अनुपलब्ध होने की सूचना दुकान की नोटिस बोर्ड पर चस्पा करेगें और पांचो आवश्यक वस्तुयें प्राप्त होने पर कार्डधारकों को सूचित करते हुए वितरण करना सुनिश्चित करेंगे।
Comments