फेसबुक प्रेमी ने की थी सगे भाई के साथ मिलकर प्रेमिका की हत्या

फेसबुक प्रेमी ने की थी सगे भाई के साथ मिलकर प्रेमिका की हत्या

crime news

ppn news

फतेहपुर।

फेसबुक प्रेमी ने की थी सगे भाई के साथ मिलकर प्रेमिका की हत्या
पुलिस आरोपित प्रेमी व उसके भाई को किया गिरफ्तार


गाजीपुर पुलिस ने युवती की हत्या कर शव फेंकने के आरोपी मृतका के तथाकथित प्रेमी समेत उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार बीती 18 फरवरी को गाजीपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलीपुर गाँव के पास से एक महिला का छत विच्छत शव बरामद किया था।

जिसकी शिनाख्त तीन मार्च को मृतका की फोटो व कपड़ो के आधार पर जहानाबाद थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गाँव निवासी अरविंद पुत्र कुंवर लाल ने अपनी बहन अनीता पुत्री कुंवर लाल के रूप में करते हुए आरोपित उर्फ अजीत पुत्र कामता ठाकुर निवासी गुखराही थाना तिन्दवारी जिला बाँदा के ऊपर बहन की हत्या करने का आरोप लगाया था।

पुलिस मृतका के भाई की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी।  इसी दौरान रविवार को गाजीपुर थाना प्रभारी संगमलाल प्रजापति ने अपने हमराहियों के साथ मुखबिर की सूचना पर आरोपित अभिमन्यु उर्फ अजीत पुत्र कामता ठाकुर निवासी गुखराही थाना तिन्दवारी बाँदा को गिरफ्तार कर लिया ।

अभियुक्त ने पुलिसिया पूंछतांछ के दौरान अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि वह इंदौर शहर में प्राइवेट नौकरी करता था।  जबकी अनीता फतेहपुर शहर में किराए के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षायों की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान हमारी फेस बुक के जरिये दोस्ती हो गई। जिसके बाद मैं कई बार उसके किराए के कमरे में भी रुका। और उसे अपने साथ इंदौर में भी कई कई दिनों तक रोकता था। इसी दौरान मेरे और मृतका के बीच कई बार अंतरंग सम्बन्ध भी बने। जिसके बाद अनीता और उसकी फेसबुक के जरिये दोस्ती  हुई थी। जो कि प्रेम मोहब्बत में तब्दील हो गई।

जिसके बाद मृतका उस पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी। परेशान होकर मैंने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया था। जिस पर अनीता मेरे घर बाँदा पहुंच गई थी। जो कि मुझ पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी।

जिससे परेशान होकर मैं अपने सगे भाई के साथ 17 की शाम  अनीता को शादी करने के बहाने निजी ट्रैक्टर से भाई अमित उर्फ मुखिया पुत्र कामता ठाकुर निवासीगण गुखराही थाना तिन्दवारी के साथ बाँदा से गाजीपुर थाना क्षेत्र के बलीपुरगांव लेकर गये। जहाँ हम लोगों ने मृतका की हत्या करने के बाद हत्या के  राज को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को ट्रैक्टर से कुचलकर गाजीपुर थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव के पास सड़क किनारे फेंक दिया था। जिसके बाद मैंने ही मृतका के स्वजनों को गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक युवती की लाश मिलने की सूचना भी दी थी।

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से घटना के बाद शव को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त ट्रैक्टर भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये दोनो अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। घटना के खुलासे के सम्बंध में सी ओ जाफरगंज अनिल कुमार ने पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पत्रकार वार्ता की। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *