कोचिंग संचालकों ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन --लॉक -डाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं कोचिंग संचालक।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 July, 2020 22:11
- 832

प्रतापगढ़
09. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
कोचिंग संचालकों ने उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन ।लॉक -डाउन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं कोचिंग संचालक। ----------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा तहसील क्षेत्र के कोचिंग संचालकों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । लॉक डाउन में आर्थिक समस्या से जूझ रहे सभी कोचिंग संचालकों ने कुण्डा कोचिंग एशोसिएशन के बैनर तले उपजिलाधिकारी कुण्डा के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन । कोचिंग संचालकों का कहना है कि कोरोना की वजह से जहाँ पूरे देश की अर्थव्यवस्था टूट चुकी है और सरकार द्वारा सभी वर्गों के हितों की रक्षा की जा रही है । परन्तु कोचिंग संचालकों और उससे जुड़े शिक्षकों की लगातार सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है । ऐसे में शिक्षक वर्ग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है । और अपने भविष्य के लिए चिंतित है । आज कुण्डा में सभी कोचिंग संचालकों ने सरकार से कुछ नियम और शर्तों के साथ कोचिंग चलाने की अनुमति मांगी । मौके पर विपिन पाण्डेय,विपिन शुक्ला,शक्ति ओझा ,विवेक ओझा,तुषार मौर्या आदि कोचिंग संचालक मौजूद रहे।
Comments