अपात्रों को दिया जा रहा है आवास, पात्रों की कोई नहीं सुन रहा है फरियाद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 July, 2020 16:31
- 2166

prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
08. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
अपात्रों को दिया जा रहा है आवास, पात्रों की कोई नहीं सुन रहा है फरियाद
प्रतापगढ़ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत अधिकारियों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। यह गठजोड़ सरकारी योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। यही कारण है कि पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और अपात्र मौज मार रहे हैं। ग्राम बारौं में भी ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। जहाँ एक फरियादी आवास के लिए इधर-उधर भटक रहा है।
यहाँ अपात्रों को आवास दिए जा रहे हैं और पात्र ठोकरें खा रहे हैं।कुंडा तहसील के विकास क्षेत्र विहार के ग्राम बारो निवासी शिव प्रसाद सरोज पुत्र राजाराम ने कई बार शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा उसे आवास नहीं दिया जा रहा है। शिव प्रसाद का कहना है कि उसके पास घर नहीं है। छप्पर में ही गुजर-बसर कर रहा है। ग्राम प्रधान से आवास की मांग की तो उन्होंने बताया कि आपके परिवार को पूर्व में ही आवास आवंटित कर दिया गया था।शिवप्रसाद का आरोप है कि पूर्व में उनके लिस्ट में उनका नाम था लेकिन आवास नही दिया गया ।
उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव में जिनके कई निजी मकान हैं, और जो अपात्र हैं उन्हें भी गलत तरीके से आवास दिए गए हैं। जबकि पात्रों को इधर से उधर भटकाया जा रहा है। उन्होंने जिले के उच्च अधिकारियों से कई बार आवास दिलाने की मांग की है। पर आज तक आवास तो दूर कोई उसकी बात सुनने को भी तैयार नहीं है।यहाँ तक की ब्लॉक में आये उच्चाधिकारियों से शिकायत करने गए शिव प्रसाद सरोज को ग्राम पंचायत अधिकारी ने लात और घूंसे से पिटाई कर दिया जिसकी तहरीर भी शिव प्रसाद ने थाना प्रभारी बाघराय को दिया पर हुआ वही ढाक के तीन पात जब उसने आई जी आर एस पर शिकायत किया तो हल्का प्रभारी भी गलत रिपोर्ट लगाकर अपनी अपने कर्तव्य को दिखा दिया।
वाह रे योगी सरकार क्या खूब गरीबों की मदद कर रहा है प्रशासन।गरीबों के नाम पर मलाई प्रधान और ब्लॉक कर्मी मिलकर काट रहे हैं और देश के प्रधान मंत्री जी कहते हैं कि हमनें इतने आवास देकर गरीबों को छत दिया है। मा0 प्रधान मंत्री जी कृपया धरातल पर गौर करें की क्या आपकी योजना सही हाँथों तक पहुँच रही है या बीच में बैठे सरकारी दलाल मुँह मार रहे हैं सारा तन्त्र भृष्टाचार की भेंट चढ़ कर गरीबों का हक खा कर उन्हें ही आँख दिखाता है और केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार गरीबों की दुहाई देती है।
सिर्फ प्रधान ही दोषी नहीं पूरी तरह दोषी है बिहार ब्लॉक का हर वह कर्मचारी जो भ्रष्ट प्रधान का सहयोग करता है और करे क्यों न बराबर की हिस्सेदारी जो रहती है।वाह बारौं प्रधान क्या खूब है तेरी प्रधानी।गाँव वालों को दूध भात खिलाने वाले तेरी आँखों का मर गया है पानी।रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
Comments