तीन माह की फीस माफ करें स्कूल - विधायक सुरेन्द्र मैथानी

तीन माह की फीस माफ करें स्कूल - विधायक सुरेन्द्र मैथानी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कानपुर।

 

तीन माह की फीस माफ करें स्कूल - विधायक सुरेन्द्र मैथानी

 

रिपोर्ट, सुरेंद्र शुक्ला

 

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने जिलाधिकारी को एक पत्र के माध्यम से बधाई  देते हुए कहा कि, मेरे द्वारा जनहित में,स्कूलों बच्चों और अभिभावकों के बीच में दिए गए, विषय पर संज्ञान लेकर के, अविलंब व्यवस्था को आगे लाने में, अपना सहयोग दिया और आंशिक रूप से ही सही, परंतु कोई भी विद्यालय, नोटिस देगा, तो उस पर आप कार्रवाई करेंगे। ऐसा करके, फौरी राहत, आपने अभिभावकों और बच्चों को देने का काम किया। आपका आभार एवं धन्यवाद
 परंतु, मुख्य आवश्यकता, इस संक्रमण के पीरियड में, बच्चों के अभिभावकों द्वारा, 3 महीने की फीस नहीं दे पाना/असमर्थ होना ही, मुख्य विषय है। मैं आपसे बच्चों के हित में आग्रह करना चाहता हूं कि, 3 महीने की फीस देने में जो अभिभावक सक्षम नहीं है उनके लिए, इस 3 महीने की फीस को देने की बाध्यता, हर हाल में समाप्त करनी चाहिए। यह कानपुर ही नहीं, पूरे देश के लिए एक उदाहरण बनेगा। साथ ही जो अभिभावक 3 महीने की फीस दे सकते हैं या उनके लिए कोई बीच का रास्ता बन सकता हो, तो उनके लिए बीच का रास्ता भी बनाया जाना चाहिए। मेरा सुझाव है कि लॉकडाउन खत्म होते ही,आपके नेतृत्व में,जिला प्रशासन एवं विद्यालय प्रबंधन तथा अभिभावकों के संग,(जो लगभग प्रत्येक स्कूलों के बने हुए हैं)इन तीन श्रेणियों के बीच में, एक बैठक करके, आम राय पर भी आपको व्यवस्था बनवा देनी चाहिए। जिससे कानपुर के इतिहास में,इस संकट की घड़ी में, आपके इस निर्णय की, लंबे समय तक प्रशंसा भी होगी। जनहित का ऐतिहासिक निर्णय भी दिखेगा और व्यवहारिक पक्ष भी सामने आएगा और दूसरों के लिए यह एक मिसाल बनेगी। सबसे बड़ी बात, कि इस संकट की घड़ी में, कानपुर जनमानस आपका यह बड़ा निर्णय मानेगा।सँज्ञान देना चाहता हूं कि लाकड़ाउन के बाद, मैं उत्तर प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी से भेंट कर, इस विषय पर, उनकी मदद का भी आग्रह करूंगा और इसके स्थाई हल/ स्थाई समाधान की व्यवस्था देने का आग्रह कर, जनमानस को, अपने नैतिक कर्तव्य का पालन करते हुए, राहत दिलाने का भी प्रयास करूंगा। क्योंकि हमारी सरकार संवेदनशील है और आप पार्ट ऑफ गवर्नमेंट होने के कारण से, आपकी संवेदनशीलता भी कानपुर के जनमानस को लाभ दे सकती है। इसलिए, आपसे यह, हमारी अपेक्षा, स्वभाविक है।
 हमें भरोसा है कि आमजन के हित में ,आप कोई ठोस निर्णय लेने का काम करें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *