होटल का कराया काम, नहीं दे रहे पूर्व SDM पैसे
(पीड़ित)
crime news, apradh samachar
PPN NEWS
Lucknow.
Report- Monu Safi
पूर्व SDM पर लगा पैसे न देने का आरोप
पूर्व SDM पर लगा काम कराने के बाद पैसे न देने का आरोप. बाबा बिल्डर्स रघुवीर सिंह द्वारा पूर्व SDM राम बहादुर सिंह के होटल में लोहे के पाढ़ का काम किया गया था . लगभग 21 लाख रुपये का काम किया गया था. पीड़ित द्वारा पूर्व SDM द्वारा आधे पैसे दिए गए बाकी के बकाया राशि मांगने पर देने से इनकार कर रहे . पीड़ित इंसाफ पाने के लिए थाने के चक्कर काट रहा है. आज पीड़ित रघुवीर इंसाफ के लिए कार्यालय डीसीपी पूर्वी पहुचा.
डीसीपी पूर्वी कार्यालय इंसाफ के लिए पहुचे पीड़ित रघुवीर ने बताया एसडीम के यहां स्क्वायर फोल्डिंग का काम कराया था. पूर्व एसडीएम है जिनका होटल गोमती नगर विनीत खंड 6 में बन रहा है. करीब 21 लख रुपए का काम किया है, जिसमें अभी तक इन्होंने 10,47,000 दिए हैं बाकी के 10,53,000 नहीं दे रहे हैं.
2 लाख की चेक दी थी लेकिन वह बाउंस हो गई. चेक बाउंसिंग का मुकदमा दर्ज कराया था. एसडीएम के ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बाद माल भी नहीं दे रहे थे, पैसा भी नहीं दे रहे थे.
पुलिस कमिश्नर से शिकायत की गोमती नगर थाने द्वारा मेरा माल वापस कराया गया लेकिन अभी तक जो बकाया राशि है वह नहीं मिली है. होटल मनीष कुमार सिंह के नाम से हैं, यह पूर्व एसडीएम के पुत्र हैं. 3 महीने हो चुके हैं अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.
Comments