प्रतेयक माह होने वाला सतसंग का हुआ आयोजन।
प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेश निलू
प्रतेयक माह होने वाला सतसंग का हुआ आयोजन।
अमेठी जनपद के तहसील तिलोई के अंतर्गत ग्राम सभा आगौना स्थिति अति प्रचीन कुटी आश्रम बाबा गुल्लू दास कुटी मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट पर संतो ने सतसंग का आयोजन किया ।
सतसंग मे महन्त श्री हीरा लाल आयोजक महन्त श्री विन्दा दास के मुख्य अध्यक्षत्ता मे पन्डित राम तीर्थ शुक्ल पन्डित राज करन शुक्ल अशोक सिन्हा महन्त दुर्जन दास सरिता,कुमारी साधू राम आदि दर्जनो सन्तो के उपस्थिति मे चला प्रवर्चन वही सन्तो के मुखार बिन्दु से समाज को सही आईना दिखाते हुये सत्य मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हुये भक्तो पर सत्य का प्रकाश डाला आने वाली 27 मार्च को पुन: जन मानस आहवान का कार्यक्रम बाबा गुल्लू दास मानव सेवा संस्थान ट्रस्ट कुटी स्थित प्रांगण मे रखा जायेगा। सन्तो ने भक्तो से अपील करते हुये कहा की ज्यादा से ज्यादा भक्तगण सतसंग मे पहुच कर कार्यक्रम को सम्पन्न कराये। जहा पर आज सैकडो की संख्या मे महिला पुरूष भक्तगण मौजूद रहे।
Comments