बारह दिन बीत जाने के बाद भी किसान के धान की नहीं हुई तौल बोले क्रय प्रभारी वापस ले जाओ ट्राली नहीं होगी तौल।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता मोहम्मद सलीम
बारह दिन बीत जाने के बाद भी किसान के धान की नहीं हुई तौल बोले क्रय प्रभारी वापस ले जाओ ट्राली नहीं होगी तौल।
अमेठी/जायस बताते चलें अमेठी मंडी परिषद जायस में क्रय प्रभारी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। 12 दिन से धान खरीद का इंतजार कर रहे किसान मोहम्मद हारून निवासी ग्राम मोहना करीब 12 दिन से धान लदी ट्राली खड़ी कर धान तौल का इंतजार कर रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है क्रय प्रभारी के बताए हुए समय से दो दिन बाद क्रय केंद्र पर पहुंचे जिस पर धान खरीद केंद्र प्रभारी ने यह कहते हुए किसान को भगा दिया कहा अब तुम्हारी धान की तौल नहीं हो पायेगी तुम चाहे जहां जावो। इस लचर व्यवस्था से परेशान किसान दर-दर की ठोकरें खाने को हुआ मजबूर।
Comments