बिजली कर्मचारी संघ (एटक) ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

बिजली कर्मचारी संघ (एटक) ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ 



12.01. 2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


बिजली कर्मचारी संघ (एटक) ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन 


संविदा कर्मचारियों, आउट सोर्स कर्मियों को माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार समान कार्य समान वेतन दिया जाए और संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए दुर्घटनाओं के दौरान संविदा कर्मियों के समुचित चिकित्सा सुविधा का प्रबंध किया जाए और यदि सेवा प्रदाता व्यवस्था नहीं करते तो मुख्य नियोक्ता इसकी व्यवस्था करें। संविदा कर्मचारियों के ईपीएफ के मध्य में की गई कटौती के घोटाले की सीबीआई से जांच कराई जाए और थर्ड पार्टी ऑडिट को सार्वजनिक किया जाए कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाए, कर्मचारियों के लिए सुरक्षा सामग्री का प्रबंध किया जाए, नियम एवं प्रावधान के विरुद्ध नई भर्ती में आउट सोर्स एजेंसी द्वारा सुरक्षा धन राशि के नाम पर वसूली गई 25000 रुपए की रकम कर्मचारियों को वापस की जाए जनपद के किसी भी विद्युत उप केंद्र पर शौचालय की सफाई का इंतजाम नहीं है और पीने के पानी का इंतजाम भी नहीं है की व्यवस्था की जाए ऐसे कर्मचारी जो कार्य करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं उनके इलाज का व्यय दिलाया जाए और जिनकी मृत्यु हो गई है उनका फंड एवं बीमा दिलाया जाए किसी भी कर्मचारी को कारपोरेशन के आदेश के क्रम में बिना प्रबंध निदेशक की संस्तुति के हटाया ना जाए कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाए एवं नियमानुसार 14 दिन का आकस्मिक अवकाश भी दिया जाए उप केंद्रों पर सभी फिडरो के लिए अनुरक्षण गैंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, आदि मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ एटक के प्रदेश व्यापी आह्वान पर जनपद मुख्यालय पर अधीक्षण अभियंता कार्यालय भगवा चुंगी पर सैकड़ों कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर अधीक्षण अभियंता को अपना ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर एक सभा का भी आयोजन हुआ जिस का संयोजन व संचालन जिला मंत्री राम सूरत ने किया सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ प्रयागराज जोन के मंत्री हेमंत नंदन ओझा ने कहा कि बिजली कर्मियों ने निजी करण के विरुद्ध अपने संघर्ष में जीत हासिल की है इसके बाद अगली लड़ाई संविदा कर्मचारियों को नियमित कराने और ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कराने की है ठेकेदारी प्रथा में लूट का सूट और शोषण है जिसके बार-बार प्रमाण मिल रहे हैं। बिजली कर्मचारी अब इसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं करेंगे सभा को उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ लालगंज डिवीजन के अध्यक्ष कमलेश तिवारी प्रथम डिवीजन के अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी कुंडा डिवीजन के अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा पट्टी उपखंड के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह लालगंज डिवीजन के मंत्री राघवेंद्र मिश्रा प्रथम डिवीजन के मंत्री मोतीलाल वर्मा सांगीपुर उपखंड के अध्यक्ष नरेंद्र बहादुर सिंह रानीगंज खंड के उपाध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्यक्ष प्रताप नारायण शुक्ला, जिला कमेटी के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह कमलेश कुमार कार्यकारिणी के सदस्य राजकुमार आदि ने संबोधित किया धरना प्रदर्शन के माध्यम से शाम 4:00 बजे अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रतापगढ़ को एक ज्ञापन अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को संबोधित 15 सूत्रीय दिया गया साथ ही स्थानीय समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन व आगामी आंदोलन की नोटिस 23 सूत्रीय समस्याओं को लेकर दिया गया अधीक्षण अभियंता ने उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ जिला कमेटी प्रतापगढ़ के प्रतिनिधियों को स्थानीय समस्याओं पर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *