जनपद में धर्मांतरण किंग कीकुंडली खंगालने में जुटी एटीएस, उसके चाहने वाले हुए भूमिगत

जनपद में धर्मांतरण किंग कीकुंडली खंगालने में जुटी एटीएस, उसके चाहने वाले हुए भूमिगत

2020 में 20 से 25 मौलानाओं के साथ नुरुल हुदा इंग्लिश मीडियम स्कूल आया था उमर

पूर्व शिक्षिका कल्पना सिंह के खुलासे के बाद मचा हड़कंप, जवाबदेहो में हड़कंप

जनपद में धर्मांतरण किंग कीकुंडली खंगालने में जुटी एटीएस, उसके चाहने वाले हुए भूमिगत

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

फतेहपुर। 

धर्मांतरण किंग श्याम प्रताप सिंह उर्फ डॉ0 उमर गौतम के मामले में फतेहपुर शहर के प्रतिष्ठित नुरुल हुदा इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रबंधतंत्र के भी जुड़ाव के आरोप लगे हैं। स्कूल की पूर्व शिक्षिका कल्पना सिंह ने आज पुनः इस सन्दर्भ में नया खुलासा किया है। उपरोक्त महिला टीचर के मुताबिक वर्ष 2020 में 20 से 25 मौलानाओं के साथ उमर गौतम स्कूल में आया था।

शिक्षिका कल्पना सिंह ने बताया कि स्कूल आये मौलानाओं ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया था। इन मौलानाओं ने धर्म परिवर्तन करने पर गरीबी दूर करने तक का प्रलोभन दिया था।

ज्ञातव्य रहे कि उपरोक्त शिक्षिका द्वारा लगातार हिन्दू बच्चों को उर्दू व अरबी पढ़ाये जाने का विरोध किया जा रहा था। विरोध करने वाली शिक्षिका की सेवाएं स्कूल प्रबंध तंत्र ने अपमानित करने के बाद समाप्त कर दी थी।

बाद में उक्त शिक्षिका ने स्कूल के प्रबंधक व उसके बेटे के खिलाफ 20 मार्च 2021 में सदर कोतवाली में धारा 406, 504, 506 के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया था।

नुरुल हुदा इंग्लिश मीडियम स्कूल की शिक्षिका कल्पना सिंह के इस बड़े खुलासे के बाद फतेहपुर शहर समेत जनपद के विभिन्न अंचलों में धर्मान्तरण से सम्बन्धित स्लीपर सेल की संचालित गतिविधियों की पड़ताल पर ध्यान केंद्रित करने और उनकी गहराई से पड़ताल का प्रशासन पर दबाव पड़ना लाजिमी है। क्योंकि इस एफआईआर को जिम्मेदारों ने गंभीरता से नहीं लिया था इसलिए जवाबदेहो की फजीहत की संभावनाओं से भी इन्कार नहीं किया जा सकता हैं।

 उधर जनपद में उमर गौतम की कुंडली खंगालने में जुटी एटीएस को आज कुछ और अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है। उमर के चाहने वालों की यहां लम्बी फेहरिस्त है, जिनके होश उड़े हुए हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *