प्रतापगढ़ में दबंगों ने फायरिंग कर बाजार में फैलाई दहशत --पुलिस जांच में जुटी ।

प्रतापगढ़
08. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में दबंगों ने फायरिंग कर बाजार में फैलाई दहशत --पुलिस जांच में जुटी ।
-------------------------------
प्रतापगढ़ में दबंगो के फायरिंग से इलाके में फैली दहशत।जेठवारा थाना में दबंगो के हौसले बुलंद। फायरिंग कर क्षेत्र में फैलाई दहशत।शराब के बाद चखने के लिए स्थानीय दुकानदार पर दबाव डालकर मांगा समान। दुकानदार ने साप्ताहिक बंदी का हवाला देते हुए समान देने से किया मना।आक्रोशित दबंग ने दुकानदार पर की ताबड़तोड़ दो फायरिंग,बाल-बाल बचा दुकानदार।पुलिस मौके पर जांच में जुटी।जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के भुवालपुर का मामला।
Comments