एसडीएम ने त्योहारों को लेकर की बैठक

एसडीएम ने त्योहारों को लेकर की बैठक

PPN NEWS


बिंदकी/फतेहपुर


एसडीएम ने त्योहारों को लेकर की बैठक


कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी निधि बंसल तथा क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक की मौजूदगी में शुक्रवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के संघ एक बैठक संपन्न हुई जिसमें एसडीएम ने उपस्थित गणमान्यों, समाजसेवियों से कहा कि वर्तमान में चल रहे नवरात्रि तथा आगामी दशहरा व शबे-रात के त्यौहार को मनाए जाने को लेकर मिले शासनादेश के अनुसार ही मनाए जाएंगे, यदि इसमें किसी भी प्रकार का उल्लंघन किया गया तो कार्यवाही तय होगी।

उन्होंने कहा कि सभी त्योहार कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार ही मनाया जाएगा। उधर उन्होंने लोगों की बिजली, पानी की समस्याओ को सुनते हुए उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस प्रकार की जो भी समस्या है उनको तत्काल हल कराने का काम किया जाए।

इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव, कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडेय, सब इंस्पेक्टर मान सिंह, अकील अहमद, राम नरेश सिंह यादव तथा  राजेश कुमार सिंह के अलावा चेयरमैन मुन्नालाल सोनकर, विनोद द्विवेदी, सुनीता गुप्ता, जावेद कुरैशी, असलम खान, रफात न्यारिया आदि लोग उपस्थित रहे

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *