एसडीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई मतदान जागरूकता की शपथ

एसडीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई मतदान जागरूकता की शपथ

PPN NEWS

मोहनलालगंज/संवाददाता

एसडीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई मतदान जागरूकता की शपथ

(लखनऊ ग्रामीण पुलिस कार्यालय पर एएसपी ने दिलायी अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान जागरूकता की शपथ)


शशांक मिश्रा


।मोहनलालगंज के महाराणा इंजीनियरिंग कालेज में मगंलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं ने तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा,बीडीओ निशान्त राय सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों व कालेज प्रशासन को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखकर निर्भीक एवं धर्म वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।उपजिलाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक, उत्साहित करने के उद्देश्य से ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।


इस दिन मतदाताओं को अपने वोट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जाता है ताकि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए एक अच्छी सरकार का गठन करने में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है, जिसमें सभी नागरिकों को वोट देने का अधिकार प्राप्त है। सभी से अपील करते हुए कहा कि जनपद में 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन के मतदान में निष्पक्ष, भयमुक्त होकर अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 


एएसपी ने पुलिसकर्मियों को दिलायी निर्भीक मतदान की शपथ

हम शपथ लेते हैं कि स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में निष्पक्षता के साथ ड्यूटी करेंगे और सभी लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। यह शपथ मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक ह्रदेश कठेरिया ने लखनऊ ग्रामीण पुलिस कार्यालय पर तैनात अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर दिलाई, जबकि निगोहा, मलिहाबाद, माल, इटौजा, बीकेटी थानो में प्रभारियों ने सभी पुलिसकर्मियो को निर्भीक होकर मतदान की शपथ दिलायी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *