एसआरएन हास्पिटल में मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों और तीमारदारों में जमकर मारपीट

एसआरएन हास्पिटल में मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों और तीमारदारों में जमकर मारपीट

Prakash Prabhaw News

प्रयागराज

एसआरएन हास्पिटल में मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों और तीमारदारों में जमकर मारपीट

एसआरएन अस्पताल में मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे तीमारदारों से डॉक्टरों की नोकझोंक हो गई।

जिसके बाद उन्हेें जमकर पीटा गया। इसमें मृतक की पत्नी का सिर फूट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक की पत्नी और दो बेटियों को थाने ले गई। उधर डॉक्टरों ने भी मारपीट का आरोप लगाया।

विंदेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव (78) नैनी के एडीए कॉलोनी के रहने वाले थे। सांस लेने में तकलीफ पर करीब 20 दिन पहले उसने पिता को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया था। रविवार को दोपहर तीन बजे के करीब उनकी मौत हो गई।

इस दौरान अस्पताल में मौजूद मृतक की पत्नी शीला और दो बेटियां ही अस्पताल में मौजूद थीं। उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाया तो डॉक्टरों व स्टाफ से नोकझाेंक हो गई। जिसके बाद वहां जमकर मारपीट हुई।

हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची और तब जाकर किसी तरह मामला शांत हुआ। मृतक के बेटे आशुतोष का आरोप है कि उसकी मां व बहनों को जमकर पीटा गया।

इसमें मां का सिर फूट गया जबकि बहनों को भी चोटें आईं। जबकि डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि मारपीट मरीज के परिजनों ने की जिसमें महिला डॉक्टर को चोटें आईं। घटना के बाद कोतवाली पुलिस मृतक की पत्नी और दोनों बेटियों को थाने ले गई।

पुलिस देर रात तक मौके पर डॉक्टरों से बातचीत में जुटी रही। एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हंगामे के बाद सात घंटे बाद तक मृतक का शव अस्पताल में ही पड़ा रहा। पुलिस व अस्पताल प्रशासन के बीच बातचीत चलती रही।

मृतक  के बेटे ने आरोप लगाया कि पुलिस पोस्टमार्टम करने का दबाव बना रही है। जबकि पुलिस अफसर आरोपों को गलत बताते रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *