एस डी एम व सीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

एस डी एम व सीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

एस डी एम व सीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक



*पी पी एन  न्यूज*


*(कमलेन्द्र सिंह)*


खागा/ फतेहपुर

आगामी त्योहारों ईद व बकरीद को मद्देनजर रखते हुए कोतवाली परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए एस डी एम प्रह्लाद सिंह व सीओ अंशुमान मिश्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें उपजिलाधिकारियों श्री सिंह ने आगामी रक्षाबन्धन व बकरीद के त्योहार को गंगा जमुनी तहजीब के साथ शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की।

इस दौरान उपजिलाधिकारी ने नगर पँचायत कर्मियों को पूरे नगर की प्रतिदिन साफ सफाई  पेयजल की नियमित आपूर्ति करने व विद्युत कर्मियों को त्योहार के पहले सभी प्रकार के फाल्ट सही कराने के लिये निर्देशित किया।

जिससे नगर एवम क्षेत्रवाशियों को नियमित विद्युत आपूर्ति मिल सके।

इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आवाम से अपील की कि त्योहारों के मौके पर इकट्ठा भीड़ लगाकर दुकानों में सामान, मीठाई की खरीददारी ना करें।

सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण लाकडाउन वाले दिनों में इस बार त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए केवल मिठाई, एवम राखी की दुकानें खोलने की प्रशासनिक इजाजत मिलेगी। अन्य सभी प्रकार की दुकानें इस दौरान बन्द रहेंगी।

वहीं क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्रा ने आवाम से त्योहारों को आपसी भाई चारे एवम सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील करते हुए चेताया कि इस दौरान यदि किसी ने भी अराजकता फैला सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने अथवा अशान्ति फैलाने की कोशिस की तो सम्बन्धित ब्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक के उपरांत प्रशासनिक अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ नगर भृमण करते हुए आवाम को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास भी कराया।

इसी क्रम में खखरेडू, किशनपुर, धाता, हथगाँव, नरैनी, असोथर कस्बे में भी सी ओ अंशुमान मिश्रा की अगुवाई में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर आवाम को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास कराया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह, सी ओ अंशुमान मिश्रा, कोतवाली प्रभारी आर के सिंह, अधिशासी अधिकारी लालचन्द्र मौर्य, नगर पंचायत अध्यक्ष गीता सिंह व उनके प्रतिनिधि(पति) राम गोपाल सिंह, अशोक सिंह, विनय गुप्ता, अजय गुप्ता, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ला, प्रकाश पाण्डेय समेत लगभग दो दर्जन सभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *