एस डी एम ने कराया पूरे नगर की साफ सफाई व सेनिटाइजेशन

एस डी एम ने कराया पूरे नगर की साफ सफाई व सेनिटाइजेशन

एस डी एम ने कराया पूरे नगर की साफ सफाई व सेनिटाइजेशन



*पी पी एन न्यूज*



*(कमलेन्द्र सिंह)*


खागा/ फतेहपर 

लगातार बढ़ रहे कोरोना महामारी के संक्रमण से आवाम को बचाने के लिये शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी  ने ब्यापार मण्डल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से पूरे जिले में दो दिनी सम्पूर्ण लाकडाउन की घोषणा की थी।

और सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारियों एवम अन्य मातहतों को लाकडाउन वाले दिनों में पूरे तहसील क्षेत्र की साफ सफाई करवा सेनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिये थे।

जिससे कोरोना संक्रमण के वायरस को निष्क्रिय किया जा सके।

जिसके अनुपालन में शनिवार को सुबह से ही उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने नगर पँचायत परिसर में पहुँचकर नगर पंचायत कर्मियों को सख्ती के साथ पूरे नगर क्षेत्र की  साफ सफाई कर सेनिटाइजेशन करने के निर्देश दिये। उन्होंने सफाई कर्मियों व सफाई नायकों को सख्त लहजे में कहा कि सभी सफाई कर्मी अपने अपने कार्यक्षेत्र में विधिवत साफ सफाई व सेनिटाइजेशन का कार्य करेंगे। जिससे कोरोना वायरस को निष्क्रिय किया जा सके।

उन्होंने कहा कि इस कार्य मे तनिक भी लापरवाही व अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

साफ सफाई के निरीक्षण की जिम्मेदारी उपजिलाधिकारी श्री सिंह ने क्षेत्रीय राजस्वकर्मियों को सौंपी।

वहीं लाकडाउन के सफल अनुपालन के लिए उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह, सी ओ अंशुमान मिश्रा व कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह की संयुक्त टीम के साथ भृमणशील रहते हुए लाकडाउन के अनुपालन का जायजा लेते रहे।

इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने नगर के जीटी रोड,चौक चौराहे, नीम टोला, चौडाखेर, रामनगर आदि मुहल्लों की साफ सफाई ब्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करते हुए लोगों से साफ सफाई पूर्वक घरों के अंदर सुरक्षित रहने की अपील और आवश्यकता पड़ने पर मास्क  पहनकर ही घर के बाहर निकलने की अपील की।

लाकडाउन अनुपालन को लेकर प्रशासनिकों के सख्त रुख को देखते हुए दुकानें व बाजरें ही पूर्ण रूप से बन्द रहीं। जिससे सड़को पर भी सन्नाटा पसरा रहा केवल एक्का दुक्का लोग ही पैदल व बाइक से घूमते नजर आए।

इसी क्रम में किशनपुर व हथगाँव नगर पंचायत में भी नगर पंचायत कर्मियों द्वारा पूरे नगर पंचायत क्षेत्र की व्रहद्र रूप से साफ सफाई करवा पूरे नगर क्षेत्र का सेनिटाइजेशन कराया गया।

लाकडाउन बन्दी  भी पूरी तरह सफल रही।

मामले के बावत उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने कहा कि साफ सफाई एवम सेनिटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से कराया जाएगा।

जिसके निरीक्षण की जिम्मेदारी क्षेत्रीय राजस्वकर्मियों को सौंपी गई है। इस कार्य मे तनिक भी लापरवाही व अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *