एस आई ने श्रद्धालु को लौटाया मोबाइल

एस आई ने श्रद्धालु को लौटाया मोबाइल
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज लखनऊ मंदिर गई महिला का मोबाइल गुम हुआ जिसे उप निरीक्षक ने तलाश कर लौटाया ।
मोहनलालगंज कोतवाली के सामने स्थित भगवान शिव के प्राचीन मंदिर पर दर्शन करने गई श्रद्धालु संगीता का मोबाइल मंदिर परिसर में गिर गया मंदिर में काफी भीड़ थी खोया मोबाइल काफी तलाशने के बाद न मिलने पर कस्बा प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव को सूचना दी ।
उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव व उपनिरीक्षक कीर्ति सिंह ने मंदिर पहुंचकर परिसर में जानकारी ली पुलिस की तत्परता के कारण खोया हुआ मोबाइल महिला को मिल गया महिला ने पुलिस कर्मियों को धन्यवाद किया वही भगवान भोलेनाथ के मंदिर पर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया ।
Comments