ई पाठशाला "के माध्यम से अपनी पढाई को आगे बढा रहे हैं विद्यार्थी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 August, 2020 11:38
- 1137

प्रतापगढ़
20. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
ई-पाठशाला"के माध्यम से अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं विद्यार्थी
अनलॉक-03 के गाइड-लाइन्स के चलते क्षेत्र के शिक्षण-संस्थानों में स्कूली बच्चों की पढ़ाई-लिखाई स्थगित है।ऐसे में स्कूली बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो,इसके लिए मिशन प्रेरणा के तहत ई-लर्निंग, व्हॉट्ससेप के माध्यम से एवं ऑनलाईन कक्षायें संचालित हो रही है। ऐसा ही शानदार प्रयास इन दिनों कुण्डा तहसील के प्राथमिक विद्यालय कोटिला-अख़्तियारी में देखने को मिल रहा है।
स्कूल के प्रधानाध्यापक-दशाराम यादव के सकारात्मक एवं व्यावहारिक पहल से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को व्हॉट्ससेप-ग्रुप में "ई-पाठशाला प्राइमरी कोटिला-अख़्तियारी"में जोड़कर उन्हें हिंदी,अँग्रेजी,गणित,विज्ञान और सामान्य-ज्ञान की ऑनलाइन शिक्षा दे रहे हैं।
साथ ही व्हाट्सएप-ग्रुप में बरसात के मौसम में जल-जनित बीमारियों के प्रति बच्चों को जागरूक कर रहे है।स्वच्छ्ता के व्यावहारिक महत्व को और महामारी कोविड-19 से बचाव के तरीकों को बहुत ही सरल ढ़ंग से बताया जाता है। इन बिषम-परिस्थितियों में भी बच्चों को "ई-पाठशाला" से विशेष लाभ मिल रहा है।
अभिभावकों ने इस प्रयास की सार्थकता को बड़ी उपलब्धि बताते हुए शिक्षकों के इस कोशिश के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Comments