मतदाताओं के ई-ईपिक डाउनलोड करने हेतु 07 व 13 मार्च को मतदान केंद्रों पर कैम्प का होगा आयोजन

मतदाताओं के ई-ईपिक डाउनलोड करने हेतु 07 व 13 मार्च को मतदान केंद्रों पर कैम्प का होगा आयोजन

प्रतापगढ 


04.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 




मतदाताओं के ई-ईपिक डाउनलोड करने हेतु 07 व 13 मार्च को मतदान केन्द्रों पर कैम्प का होगा आयोजन




उप जिला निर्वाचन अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने अवगत कराया है कि निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 में जिन नये मतदाताओं का यूनिक मोबाइल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है, उन मतदाताओं द्वारा दिनांक 15 मार्च के पूर्व ई-इपिक आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये वेब पोर्टल www.voterportal.eci.gov.in, www.nvsp.in तथा मोबाइल एप वोटर हेल्पलाइन के द्वारा डाउनलोड किया जाना है। उक्त दोनो माध्यमों द्वारा सम्बन्धित मतदाता अपने-अपने बीएलओ से सम्पर्क कर अपना ईपिक नम्बर प्राप्त करके अपना ई-ईपिक दिनांक 14 मार्च तक डाउनलोड कर सकते है। उन्होने यह भी बताया है कि ई-ईपिक डाउनलोड किये जाने हेतु जनपद के समस्त विधानसभा क्षेत्रों के समसत पदाभिहीत स्थलों/पोलिंग स्टेशनों पर दो कैम्प यथा दिनांक 07 मार्च 2021 (रविवार) तथा दिनांक 13 मार्च 2021 (शनिवार) को आयोजित किया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *