एप के जरिये जुटाई जाएगी कोरोना संक्रमित लोगों की जानकारी

एप के जरिये जुटाई जाएगी कोरोना संक्रमित लोगों की जानकारी

Prakash Prabhaw News

 

एप के जरिये जुटाई जाएगी कोरोना संक्रमित लोगों की जानकारी, जिले में अब तक कोरोना के 48 पॉजिटिव मरीज, छह मरीज ठीक हुए

 

कोरोना की महामारी से निपटने के लिए डीएम  सुहास एलवाई बुधवार को अचानक सेक्टर 39 स्थित सीएमओ दफ्तर पहुंच गए। वहां उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे इंतजामों का जायजा लिया। कोरोना वायरस के बाबत हुई बैठक में डीएम, स्वास्थ्य विभाग के अफसर और लखनऊ की टीम के सदस्य मौजूद थे। बाद में मीडिया से बातचीत में डीएम सुहास ने बताया कि कोरोना मरीजो के कांटैक्ट ट्रेसिंग के लिए एप की मदद ली जाएगी।

 

गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को 10 लोगों में कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाया गया है। इनमें छह महिलाएं व चार पुरुष शामिल है। इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 48 पर पहुंच गई है। जिन मरीजो में कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है वे नोएडा सेक्टर-37, सेक्टर-28, गौर सिटी, सेक्टर-22, सेक्टर-94 व ग्रेटर नोएडा के रहने वाले है। डीएम ने बताया की 6 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जबकि बाकी मरीजों में कोई भी क्रिटिकल या वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं हैं। उन्होंने बताया कि जो केस निकल कर आये हैं, उनमें सीज फायर कंपनी के कर्मचारी, एक सक्सेना फैमिली, और एक दिल्ली का युवक है। उन्हें पहले से आइसोलेशन वार्ड में निगरानी में रखा गया है।

 

डीएम ने बताया कि कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए टीम गठित की गई है। कोविड-19 मरीजों के संपर्क में जो भी व्यक्ति आया है, उसे ट्रेस कर जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि कहीं कोई चूक न हो। उन्होंने कहा कि बेहतर ट्रेसिंग के लिए ऐप की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाई जा सके। डीएम नेे कहा कि शीघ्र ही कोरोना वायरस से लोगों को राहत मिलेगी।

 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित लोगों में 8 सीजफायर कंपनी के संपर्क में आकर बीमार पड़े हैं, जबकि दो अन्य लोगों में विदेश से यात्रा करने से वायरस का संक्रमण हुआ है। सीएमओ के अनुसार स्वास्थ्य विभाग अब तक 696 लोगों के सैंपल ले चुका है। इनमें 445 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 48 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिनका आइसोलेशन वार्ड में उपचार किया जा रहा है, जबकि 203 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट अभी भी आनी बाकी है। बुधवार को विभाग ने 70 नए कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए और जांच केंद्रों से 34 रिपोर्ट आई। इनमें 10 पॉजिटिव व 24 नेगेटिव मिली है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *