अनाथ बच्चों की सहायता के लिए पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 July, 2020 22:45
- 899

प्रतापगढ
27. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
अनाथ बच्चों की सहायता के लिए पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मंडल
दिनांक 27. 07. 2020 दिन सोमवार को समाजवादी पार्टी प्रतापगढ़ का प्रतिनिधि मंडल सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की अगुवाई में मृतक मोहन यादव के गांव- हतसारा (बरियार का पुरवा) पोस्ट- जगेशरगंज, ब्लॉक-मंगरौरा प्रतापगढ़ पहुंचा। 15. 07. 2020 को मृतक मोहन यादव का आकस्मिक निधन हो गया था तथा पत्नी का निधन पहले ही हो गया था। उनके पांच बच्चे जो अनाथ हो गये है जिसमें ज्योति (13), पवन (11), चंदन (9), करन (7), खुशी (5) वर्ष से मिलकर हाल चाल लिया गया और कुण्डा चेयरमैन गुलशन यादव जी,विधानसभा अध्यक्ष डा. रामबहादुर वर्मा, विजय यादव, शान्ति सिंह पूर्व प्रमुख, रमाशंकर यादव, महेंद्र यादव, यादव, पप्पू यादव, रामबचन यादव, उमाशंकर यादव प्रधान, पुरषोत्तम यादव, मो.मोबीन जी के सहयोग से आर्थिक मदद रूपया 45000 (पैंतालिस हजार) दिया गया,साथ ही सपा जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का पूरा परिवार इन अनाथ बच्चों के सुख दुख में सदैव खड़ा रहेगा।
इस दौरान जिला महासचिव मो.अनीस खान, सुरेश यादव अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ, मुन्ना ककरहा, विनोद यादव, फारूक खान, दीपक यादव, सागर यादव, संदीप यादव, अजीत यादव, बबलू यादव, ओमप्रकाश यादव, ऋषिदेव यादव, अनन्त यादव, मीडिया प्रभारी मनीष पाल आदि लोग मौजूद रहे।
Comments