एनसीआर में गांजे की सप्लाई करने आया एक तस्कर गिरफ्तार, लाखो रुपए मूल्य का 62 किलो गाँजा बरामद

एनसीआर में गांजे की सप्लाई करने आया एक तस्कर गिरफ्तार, लाखो रुपए मूल्य का 62 किलो गाँजा बरामद

Crime News Apradh Samachar,

Prakash Prabhaw News, 

ग्रेटर नोएडा 

रिपोर्ट, विक्रम पांडेय 

एनसीआर में गांजे की सप्लाई करने आया एक तस्कर गिरफ्तार, लाखो रुपए मूल्य का 62 किलो गाँजा बरामद   

 

नोएडा पुलिस को मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में उस समय एक बड़ी सफलता हशील हुई जब पश्चमी बंगाल से बड़ी मात्रा मे मादक पदार्थ ला कर लाकर नोएडा एनसीआर में सप्लाई करने वाले गिरोह की एक बदमाश को 62 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के अन्य 3 साथी पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही मौके से फरार होने में सफल हो गए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में पता चला है की ये गिरोह गांजे की सप्लाई नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद  और मेरठ तक करता है। पुलिस इस गिरोहा का आपराधिक इतिहास पता करने जुटी  है। 

पुलिस की गिरफ्त में 62 किलो गांजे के साथ खड़ा सिराजुल एक शातिर किस्म का तस्कर है जो लंबे समय से पश्चमी बंगाल से गाँजा लाकर उसकी सप्लाई ग्रेटर नोएडा, नोएडा व गाजियाबाद के साथ साथ दिल्ली के कॉलेजों में बड़े पैमाने पर कर, मोटी कमाई कर रहा था। । 

एडिशनल डीसीपी रणविजय ने बताया की थाना सेक्टर-49 पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर सेक्टर 73 के पास छापामार सप्लाई के लाई गई 62 किलो गाँजा बरामद किया सिराजुल को गिरफ्तार किया। पुलिस के छापामारी की भनक लगते ही सिराजुल के साथी लवकेश, संदीप, सुरेंद्र और मुन्ना मौके से फरार हो गए । 

रणविजय सिंह ने बताया की आरोपी बिहार तथा ओडिशा से गांजा लाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बेचते हैं। उन्होंने ने बताया कि उसके फरार साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए गांजे जिसकी कीमत करीब 7॰5  लाख रुपये बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार सिराजुल ने पुलिस को बताया कि वे लोग नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में अवैध रूप से गांजा बेचने का काम करते हैं और गाजियाबाद और मेरठ जेल जा चुके है मादक पदार्थ  नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ में अवैध रूप से गांजा बेचने का काम करते हैं। कॉलेजों में बड़े पैमाने पर कर, गाँजा की सप्लाइ कर मोटी कमाई कर रहे थे। पुलिस सिराजुल को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *