एनडीआरएफ की टीम ने घाटों और प्रयागराज संगम क्षेत्र का किया दौरा
prakash prabhaw news
एनडीआरएफ की टीम ने घाटों और प्रयागराज संगम क्षेत्र का किया दौरा
एनडीआरएफ की टीम जिलाधिकारी श्री भानु चंद्र गोस्वामी के निर्देशन में ज़िले में बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है और सुरक्षा व बचाव के इंतजामों का जायजा ले रही है।
उसी श्रृंखला में श्री एस एस साजवान असिस्टेंट कमांडेंट, एनडीआरएफ,निरीक्षक जगदीश राणा और उनकी टीम ने आज 23 जुलाई को घाटों और संगम क्षेत्र प्रयागराज का दौरा किया। अभी गंगाजी का जल स्तर 78.05 मीटर पर पहुंचा है जो कि खतरे के निशान 84.73 मीटर से नीचे है।
बाढ बचाव एजेंसियों से मुलाक़ात
सुरक्षा एवं बचाव की तैयारी को लेकर टीम ने जल पुलिस प्रभारी श्री कड़ेदीन से भी मुलाकात की और बाढ को लेकर तैयारी का जायजा लिया। उनकी पी ए सी,जल पुलिस और SDRF की टीमें प्रशिक्षित गोटोखोरों और बोटों के साथ तैयारी हालत में है।
बाढ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में तहसील सदर, सोरांव, फूलपुर, हंडिया, करछना, बारा, मेजा,कोरांव, आदि के इलाकों में राहत व बचाव की आवश्यकता रहती है।
Comments