एकलौते बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत से परिजनों में कोहराम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 August, 2020 16:47
- 1754

प्रतापगढ़
24. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
एकलौते बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत से परिजनों में कोहराम ।
पैथालॉजी केन्द्र के उदघाटन से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी तथा पीछे बैठा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है।जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टी मे इलाज चल रहा है।बताया गया है कि पट्टी कोतवाली क्षेत्र के चरैया गांव निवासी राम आसरे सिंह का एक लौता पुत्र राजवीर सिंह 16(वर्ष) अपने चचेरे भाई द्वारा नारंगपुर बाजार में आज किये गये पैथोलॉजी सेंटर के उदघाटन में गया था।
उसी उदघाटन से राजवीर नारंगपुर बाजार से वापस पट्टी आ रहा था जैसे ही आमा पुर मोड़ पर पहुंचा था कि सामने से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया ।जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में उसकी सांसे थम गई दूसरा पीछे बैठा सूरज घायल है उसका इलाज चल रहा है।बताया गया है कि राजवीर सिंह अपने मां-बाप एकलौता संतान था।जिसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
Comments