लखनऊ घर बैठे एसएमएस भेजकर पता करिये अपना बिजली का बिल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :अब्बास
दिनांक :05/04/2021
लखनऊ : लखनऊ मे उपभोक्ताओ की सुविधा के लिए SMS बिल सेवा शुरू हुई है। मुख्य अभियंता गोमती नगर मधुकर वर्मा ने बतया की उपभोक्ताओ को अपने मोबाईल से अपने बिल के कनेक्शन का दस अंको का खाता संख्या लिख कर 5616195 नम्बर पर मैसेज भेजना होगा।
इसके बाद उन्हें बिल के बारे मे जानकारी मिल जायेगी।वहीं उपभोक्ता लोग अपना बिल डाऊनलोड कर सकते है। इसके लिये apps. uppcl. org पर जाकर अपना विद्युत खाता संख्या (फीड) भरना होगा।
Comments