पशुओं के लिए चारा काट रहे युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत

पशुओं के लिए चारा काट रहे युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत

Prakash prabhaw news

ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव


पशुओं के लिए चारा काट रहे युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत



पशुओं के लिए चारा काटने के दौरान स्पार्किंग के साथ युवक पर गिरी हाईटेंशन लाइन


ग्रामीणों ने मुर्तिहा कोतवाली को दी सूचना, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा

मिहींपुरवा(बहराइच)- विद्युत विभाग के लापरवाह रवैया के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं | कभी-कभी तो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर लोगों की जान भी चली जाती है | लटकते जर्जर विद्युत तार आए दिन हादसे का कारण बनते हैं | लेकिन लाख शिकायतों के बाद भी विद्युत विभाग के कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं होता | कभी लटकते विद्युत तारों के कारण लोग हाईटेंशन के चपेट में आकर घायल होते हैं | तो कभी जर्जर विद्युत तार गिरने से लोग चपेट में आकर अपनी जान गवा बैठते हैं | ताजा मामला मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के मूर्तिहा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम निद्धिपुरवा का है | जहां ग्राम निद्धिपुरवा के मजरा रामनगर कंडा निवासी लगभग 18 वर्षीय प्रहलाद की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई | प्राप्त सूचना के अनुसार रामनगर कंडा निवासी प्रह्लाद बृहस्पतिवार की दोपहर  बारिश खुलने के बाद पशुओं के लिए चारा काटने ग्राम निद्धिपुरवा के मजरा रेती गया था | प्रहलाद पशुओं के लिए चारा काट रहा था तभी  खेतों के ऊपर से गुजरी 11000 की हाईटेंशन लाइन में तेज स्पार्किंग हुई | जब तक प्रहलाद कुछ समझ पाता तब तक हाईटेंशन लाइन उसके ऊपर गिर गई | आसपास खेतों में काम करने वाले लोग जब तक कुछ समझते और बचाने का प्रयास करते  तब तक पहलाद की मौत हो चुकी थी | स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना  परिजनों तथा कोतवाली मूर्तियां पुलिस टीम को दी | युवक की मौत के बाद परिजनों  का रो-रोकर बुरा हाल है | घटना के संबंध में पूछे जाने पर मूर्तिहा कोतवाल सुबोध कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिली थी | सूचना के बाद तत्काल मुर्तिहा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी | शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है |

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *