एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक।

एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी  ने की बैठक।

संवाददाता मोहम्मद सलीम
प्रकाश प्रभाव न्यूज


एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी  ने की बैठक।


अमेठी 02 सितंबर 2020, जिलाधिकारी  अरुण कुमार ने आज प्रातः 09 से 10 बजे तक सीएमओ कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने गठित 593 सर्विलांस टीमों द्वारा एक सप्ताह के अंदर डोर टू डोर सर्वे कराने के निर्देश दिए, इसके साथ ही आरआरटी टीम द्वारा होम आइसोलेट मरीजों की सतत् निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि L1/L2 हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के खाने पीने की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, समय-समय पर डॉक्टरों द्वारा राउंड लेकर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जाए। इसके साथ ही उन्होंने कोविड से संबंधित जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कोविड पाजिटिव व्यक्तियों से फीडबैक लेने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर.एम. श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्या सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *