दो पहिया वाहन से युवक घायल
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 7 July, 2020 18:18
- 2354

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी
संवादाता अनिल कुमार
जुलाई 07/07/2020
दो पहिया वाहन से युवक घायल काफी आयी चोटे
कौशाम्बी थाना अन्तर्गत जाठी गांव के सामने भैरवा मोड़ के पास पंकज निषाद पुत्र देवपाल उम्र 22 वर्ष गांव महेवा घाट घोघपुरवा किसी काम से अपने रिश्तेदारी मल्हीपुर थाना सराय अकिल से वापस अपने ससुराल गढ़वा गंगा प्रसाद निषाद पुत्र इंद्रपाल निषाद के यहां आ रहा था तभी किलनहाई नदी के आगे भैरव मोड़ के पास किसी अज्ञात दोपहिया वाहन से टक्कर हो गई, इस टक्कर से जिससे पंकज को गंभीर चोट आई ।
किसी के माध्यम से 112 को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस 108 एंबुलेंस के मदद से सीएचसी कनैली बारा में भर्ती कराया गया ,जहां हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रिफर किया गया।
Comments