एक युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस जुटी जांच मे

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
मोहनलालगंज मे एक युवक की गला रेतकर हत्या, पुलिस जुटी जांच मे
मोहनलालगंज।
रिपोर्ट , शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज के खुजौली में सिर कटी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन करने में जुट गई ,शव की शिनाख्त नहीं हो पाई । मोहनलालगंज के खुजौली व खुजहेटाके सीमा पर सरदार निर्मल सिंह का फार्म हाउस है। वही पर सरदार निर्मल सिंह धान की नर्सरी तैयार कर रहे हैं ।
रविवार सुबह खेत पहुंचे निर्मल सिंह के अनुसार ट्यूबवेल से कुछ दूरी पर बने तालाब के बगल खून से लथपथ चप्पल दिखाई दिए और आगे कुछ दूरी पर तालाब के किनारे मिट्टी खोद कर हत्यारों ने लाश बंद कर दी थी, हाथ बाहर दिखाई दे रहा था यह देख किसान घबरा गया खूजौली प्रधान को घटना की जानकारी दी। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई ,मौके पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी खोद कर गाड़ी गई लाश को निकलवाया खोपड़ी गायब होने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। ग्रामीणों ने सूचना दी कि खोपड़ी खूजेहटा नहर पुल के किनारे जंगल में पड़ी है ।हत्यारों ने आराम से सून सान जगह जंगल पाकर धड से खोपड़ी अलग कर नहर किनारे सिर फेंक कर फरार हो गए।
प्रधान ने पुलिस को घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंचे एसीपी संजीव कुमार सिन्हा, प्रभारी निरीक्षक गऊ दीन शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक द्वितीय रफी आलम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए सिर विहीन लाश मिलने से हड़कंप मच गया ।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया शव की शिनाख्त नहीं हो पाई पुलिस आसपास के ग्रामीणों से हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जानकारी में जुटी हुई थी लेकिन अभी पुलिस को इसकी भनक नहीं लग पाई कि आखिर हत्या किसने और क्यों की है युवक काले रंग की सर पर लपेटने वाला गमछा एवं दाढ़ी में बांधने वाला काला कपड़ा लाल टी-शर्ट और अंडरवियर पहने मजबूत जिस्म वाला सिर पर कुछ बड़े बाल थे ऐसा प्रतीत होता था कि युवक सिक्ख समुदाय का लगता था जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।
Comments