राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभागियों ने मचाया धमाल, हुए पुरस्कृत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 January, 2021 19:19
- 637

प्रतापगढ
12.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राष्ट्रीय युवा महोत्सव मे प्रतिभागियों ने मचाया धमाल, हुए पुरस्कृत
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज क्षेत्र के धधुआ गाजन स्थित आइंसटीन पब्लिक स्कूल मे मंगलवार को राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य मनोज ओझा ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान छात्र रितिक शुक्ला ने बांसुरी वादन की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वहीं विद्यालय मे आयोजित भाषा, कला, निबन्ध, स्लोगन व लेखन आदि प्रतियोगिताओं मे भी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सफल प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य ने प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे स्कूल की निदेशिका श्रुति शुक्ला व विभवभूषण शुक्ल ने भी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। निदेशक श्रुति ने विवेकानंद के विचारों को राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की सशक्त विचारधारा ठहराया। नृति शुक्ला ने युवाओं को एकजुट होकर स्वदेशी के प्रति प्रेरणा लिये जाने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य मनोज ने समाज एवं देश की सेवा के लिए युवाओं की आत्मनिर्भरता पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा कृतिका शुक्ला ने किया। आभार प्रदर्शन हिन्दी प्रवक्ता सत्यप्रकाश विद्यार्थी ने किया। इस मौके पर प्रभात सिंह, रमेशपाल तिवारी, प्रदीप शर्मा, सुनीता चौधरी, अशोक ओझा, गरिमा मिश्रा, महेन्द्र पाठक, योगेन्द्र शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।
Comments