जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को दी ईद की बधाई
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 May, 2021 20:39
- 392

प्रतापगढ
13.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को दी ईद की बधाई
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने जनपदवासियों एवं विशेषकर मुस्लिम भाईयों को ईद-उल-फितर के महान पर्व का मुबारकबाद दिया है। जिलाधिकारी ने अपने बधाई संदेश में सभी जनपदवासियों को मुबारकबाद देते हुये कहा कि हम सभी को आपसी मेल-जोल के साथ एकता और भाईचारे के एक सूत्र में बंधकर त्योहारों को मनाना चाहिये और राष्ट्रहित में एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लेना चाहिये। जिलाधिकारी ने जनपद के धर्मगुरूओं व जन सामान्य से अपील करते हुये कहा है कि ईद के पर्व को कोविड-19 की गाइड लाइन का पूर्णतया पालन करते हुये हर्षोल्लास के साथ मनायें। उन्होने कहा कि वर्तमान में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसको लेकर उचित होगा कि ईद के पर्व को अपने घर में अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनायें। उन्होने कहा है कि कहीं पर भी भीड़ न एकत्रित हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये, नवाज आदि अपने घरों में अपने परिवार के साथ अदा करें।
Comments