ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निशुल्क चेकप एवं निशुल्क दवा वितरण शिविर आयोजित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 October, 2020 16:05
- 496

प्रतापगढ
30.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी ईद
मिलादुननबी के अवसर पर निःशुल्क चेकअप एवं निःशुल्क दवा वितरण शिविर आयोजित।
प्रतापगढ जनपद के नगर पंचायत कटरा मेदनी गंज में निःशुल्क मेडिकल चेकअप एवं निःशुल्क दवा वितरण केंद्र का हुआ उदघाटन। पूर्व न0 प0 अध्यक्ष हाजी मो0 इरशाद अंसारी ने फीता काटकर केंद्र का किया उदघाटन।उदघाटन के पूर्व जमीअत उलमाए हिन्द जिलाध्यक्ष मुफ़्ती जमीलुर्रहमान काशमी ने पैगम्बर मो0 रसूलअल्लाह स0 की जीवनी व कर्तव्यों पर लोगों को किया सम्बोधित।पूर्व न0 प0 अध्यक्ष राम किशोर साहू भी रहे उदघाटन समारोह में शामिल।निःशुल्क चेकअप एवं दवा वितरण प्रोग्राम में नगर पंचायत के संभ्रांत व्यक्तियों,सभासदों एवं पूर्व सभासदों की रही उपस्थिति डॉ गौरव त्रिपाठी एमबीबीएस एवं डॉ इसरार अंसारी एमबीबीएस (बाल रोग विशेषज्ञ) के नेतृत्व में हो रही है ओपीडी।शिविर में आधा दर्जन से अधिक अन्य डॉक्टर भी कर रहे हैं ओपीडी।आशा पैथोलॉजी के संचालक अमित सिंह के नेतृत्व में की जा रही है खून की जांच शिविर में डॉक्टर को दिखाने पहुंच रहे हैं सैकड़ों मरीज।शिविर में सरकार की गाइडलाइन सोशल डिस्टेंसिंग एवं दो गज की दूरी,मास्क है जरूरी अनुपालन के साथ चल रही है ओपीडी।क्वांटम थेरेपी एनालाइजर (ऑटोमेटिक मैग्नेटिव सिस्टम) द्वारा एसबी यादव शरीर की हो रही है पूरी जांच।शिविर में एलोपैथिक एवं यूनानी दवाओं का हो रहा है वितरण।ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अंसारी एकता फोरम द्वारा आयोजित किया गया है निशुल्क शिविर। नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज प्रतापगढ़ में पहली बार भव्य नि:शुल्क शिविर क्या हुआ है आयोजन।
Comments