खिदमते खल्क फाउंडेशन कुण्डा ने जरूरतमंदो को बांटा ईद राहत किट

खिदमते खल्क फाउंडेशन कुण्डा ने जरूरतमंदो को बांटा ईद राहत किट

प्रतापगढ 

13.05.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 

खिदमते खल्क फाउंडेशन कुण्डा ने जरूरतमंदो को बांटा ईद राहत किट


प्रतापगढ जनपद के में खिदमते खल्क फाउंडेशन कुंडा की जानिब से ईद राहत किट जरूरतमंदों को कई गांव में बांटी गई, इस काम के लिए फाउंडेशन की टीम में उमर सिद्दीकी, महफूज सिद्दीकी, सैफान खान, मेराज अली,सोनू भाई आदि लोग  मौजूद रहे। टीम को जिस गांव में जरूरतमंद नजर आए उन्हें राहत किट प्रदान की गई,इसी कड़ी में सबसे कम 4 वोट के अंतर से जीत हासिल करने वाले बसहीपुर के प्रधान डॉ अशरफ अली से भी टीम ने मुलाकात किया,इसके बाद टिकरिया बुजुर्ग में भी टीम ने फाउंडेशन के कई सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात किया और जरूरतमंदों को राहत  किट उपलब्ध कराया। यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। टीम ने यह भी फैसला किया है कि किसी को भी जरूरतमंद के साथ कोई भी फोटो खींचने पर मनाही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *