रमज़ान महीना के सम्बंध में शहर काज़ी का एलान

रमज़ान महीना के सम्बंध में शहर काज़ी का एलान

Prakash Prabhaw News

 

रमज़ान महीना के सम्बंध में शहर काज़ी का एलान

 

कौशाम्बी। क़ाज़ी-ए-शहर कौशाम्बी एवं वरिष्ठ धर्मगुरु मुफ़्ती खुशनूद आलम एहसानी ने आगामी महीना रमज़ान में लॉक डाउन का पालन करने हेतु एडवाइज़री  जारी करते हुए कहा कि आने वाले महीना रमज़ान में मुसलमान पूरे महीने दिन में रोज़ा रखते हैं और रात को तरावीह अदा करते हैं लेकिन ये पवित्र महीना ऐसे समय मे आ रहा है की हमारा देश बल्कि पूरी दुनिया कोरोना जैसे (महामारी) की चपेट में है। कोरोना वायरस की वजह से हुकूमत की तरफ से लॉक डाउन लागू किया गया था लेकिन अब उसकी समय सीमा बढ़ा कर 3 मई 2020 तक करदी गई है। लॉक डाउन रमज़ान के कुछ दिनों में भी लागू रहेगा। इसलिए मैं क़ाज़ी ए शहर होने की हैसियत से तमाम मुसलमानों से अपील करता हूँ कि प्रशासन की तरफ से जितने लोगों (जैसे इमाम मोअज़्ज़िन खुद्दाम हज़रात) को पंज वक़्ता एवं तरावीह की नमाज़ पढ़ने की अनुमति मिले उतने ही लोग मस्जिद में नमाज़ अदा करें, बाकी लोग अपने अपने घरों में नमाज़ अदा करें। इसलिए कि तरावीह में जमात सुन्नते किफाया है। अगर चन्द लोग मस्जिद में अदा कर लेते हैं तो काफी है, बाकी लोग अपने अपने घरों में अदा करें मस्जिद में भीड़ लगा कर अपने आपको खतरे में ना डालें। जुमा के सम्बंध में कहा कि इससे पहले इस बारे में जो एलान किया जा चुका है उसी का पालन करें। शहर काज़ी कौशम्बी मुफ़्ती खुशनूद आलम एहसानी ने ये भी कहा कि लॉकडाउन रमज़ान के जितने दिनों तक रहे आप लोग उसका पालन करें। रोज़ा इफ्तारी घर पर करें और इस पवित्र महीने में गरीबों का खास खयाल रखें गरीबों की मदद करने में बहुत सवाब है।

 

रिपोर्ट -दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *