नए मतदाता 07 व 13 मार्च को आयोजित कैंप में ई-ईपिक डाउनलोडिंग का उठाएं लाभ --एडीएम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 March, 2021 18:56
- 433

प्रतापगढ
06.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नये मतदाता 07 व 13 मार्च को आयोजित कैम्प में ई-ईपिक डाउनलोडिंग का उठाये लाभ-एडीएम
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 25.01.2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवससर पर ई-ईपिक डाउनलोडिंग से सम्बन्धित योजना का शुभारम्भ किया गया था, जिसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के दौरान जोड़े गये नये मतदाताओं (जिनका यूनिक मोबाईल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है) को ई-ईपिक डाउनलोड किये जाने की सुविधा प्रदान की गयी थी। उन्होने बताया है कि जनपद में अभी अधिकांश नये मतदाताओं (जिनका यूनिक मोबाईल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है) द्वारा ई-ईपिक डाउनलोडिंग से सम्बन्धित कार्यवाही नही की गयी है। ऐसे समस्त नये मतदाता वह इस सुविधा का लाभ उठाते हुये अपने ई-ईपिक को डाउनलोड करें। उन्होने मतदाताओं की जागरूकता एवं सुविधा हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पदाभिहीत स्थलों/पोलिंग स्टेशनों पर दो कैम्प यथा दिनांक 07 मार्च 2021 (रविवार) तथा दिनांक 13 मार्च 2021 (शनिवार) को आयोजित किये जा रहे है। नये मतदाता जिनका यूनिक मोबाइल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध है वे आयोजित किये जा रहे कैम्प दिवस का ई-ईपिक डाउनलोडिंग हेतु लाभ उठायें।
Comments