प्रतापगढ में दबंगो को नहीं है कानून का भय, युवक-युवती को सरेआम बेरहमी से किया पिटाई
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 January, 2021 16:17
- 634

प्रतापगढ
06.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में दबंगो को नहीं है कानून का भय, युवक-युवती को सरेआम बेरहमी से किया पिटाई
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के बदली का पुरवा गांव के पास एक युवक जो झींगुर गाँव थाना क्षेत्र महेशगंज का निवासी है ,अपनी रिश्तेदार युवती से रोड पर बात कर ही रहा था,इतने में बदली के पुरवा गांव के दबंग शिवा सरोज जो अपराधिक किस्म का है ,इलाके में उसकी दहशत भी है ,अपने साथी के साथ आया और राजेश को बेरहमी से मारने पीटने लगा, लड़की के लाख छुड़ाने और कारण पूछने पर उसे भी बेरहमी से गिरा गिरा कर मारा ,शिवा सरोज की दबंगई का आलम यह है कि गांव के लोग जो देख रहे थे, कोई भी छुड़ाने की हिम्मत नहीं कर सका क्युकी इलाके में शिवा सरोज ने कायम कर रखी है दहशत,अभी चंद दिन पहले बाघराय में थाने में शिवा सरोज के खिलाफ घर पर चढ़कर मारपीट करने का हुआ था मुकदमा दर्ज।आईजी रेंज को दबंगो की बर्बरता मामला हुआ ट्वीट , आईजी रेंज ने लिया मामले का संज्ञान।दबंग शिवा सरोज बाघराय पुलिस की गिरफ्त में।
Comments