कोर्ट की फटकार पर पांच लोगों के खिलाफ बलवा व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 December, 2020 18:32
- 469

प्रतापगढ
31.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोर्ट की फटकार पर पांच लोगों के खिलाफ बलवा व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली में कोर्ट की फटकार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न बलवा तथा मारपीट व धमकी का केस दर्ज किया है। कोतवाली के खानापटटी निवासी रामअचल ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती दस अक्टूबर को शाम पांच बजे गांव के मो. राईन, सलीम, चहरी व रामसजीवन तथा कयूम ने उसे जातिसूचक शब्दांे से गाली देते हुए मारापीटा। पीडित ने घटना की सूचना पुलिस को दी किंतु पुलिस ने जांच के नाम पर मुकदमा नही दर्ज किया । इस पर पीडित ने न्यायालय मे फरियाद की। कोर्ट की फटकार पर बुधवार की रात आरोपी सलीम समेत पांच के खिलाफ बलवा व एससीएसटी समेत कई धाराओं मे केस दर्ज किया गया।
Comments