खण्ड शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते हुए किया गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 December, 2020 17:35
- 761

प्रतापगढ
22.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
खण्ड शिक्षा अधिकारी को विजलेंस टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते हुए किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में विजलेंस टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी मंगरौरा को मंगलवार 22 दिसंबर 2020 को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है। इस घटना की जानकारी होते ही बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। विकास खंड मंगरौरा के खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार कनौजिया पर प्राथमिक विद्यालय चंदीपुर के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार दुबे से घूस लेने का मामला सामने आया है। आरोप है कि खंड विकास अधिकारी ऐरियर का पैसा निकालने के लिए घूस के रुप में मोटी रकम की मांग कर रहे थे।प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार दुबे ने इसकी जानकारी विजलेंस टीम को दी थी। विजलेंस टीम के निर्देशन में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार दुबे ने खंड शिक्षा अधिकारी को घूस देने का स्थान तय किया और मंगलचार को वह खंड विकास अधिकारी को जैसे घूस के रुपये दिये, विजलेंस टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी को धर दबोचा। विजलेंस टीम घूस लेने के मामले में पकड़े गये खंड शिक्षा अधिकारी को स्थानीय कोहड़ौर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है।
Comments