विकास दुबे का एनकाउंटर शहीद पुलिसकर्मियों को सच्ची श्रद्धांजलि है--शहीद दरोगा के पिता ने मामले की सीबीआई जांच कराने की किया मांग ।

प्रतापगढ़
10. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
विकास दुबे का एनकाउंटर शहीद पुलिसकर्मियों को सच्ची श्रद्धांजलि है----शहीद दरोगा के पिता ने मामले की सीबीआई जांच कराने की किया मांग । ----------------------------------------
उत्तरप्रदेश के कानपुर जनपद के चौबे पुर थानाक्षेत्र के विकरू गांव में पुलिसकर्मियों की हत्या का मास्टरमाइंड गैंगस्टर विकास दुबे के मारे जाने पर प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता थानाक्षेत्र के बेलखरी गाँव निवासी शहीद दरोगा अनूप सिंह के पिता रमेश बहादुर सिंह ने कहा कि दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का एनकाउंटर सही मायने में शहीद पुलिसकर्मियों को सच्ची श्रद्धांजलि है।शहीद के पिता ने आगे कहा कि विकास दुबे से पुलिस विभाग के जो पुलिसकर्मी मिले हुए थे उनका भी चाहिए एनकाउंटर होना चाहिए ।पुलिस विभाग के गद्दार पुलिस कर्मियों को चौक पर खडा़ करके उनकी वर्दी उतरवा कर उनकी सेवा पंजिका में उनके द्वारा की गयी गद्दारी को दर्ज करके उसमें यह भी दर्ज किया जाए की उनके परिवार के किसी भी सदस्य को भविष्य में सरकारी सेवा में न रखा जाए।शहीद के पिता ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग किया है।क्योंकि सीबीआई जांच से सारे दोषी पकड़े जाएंगे और उनको सजा मिल सकेगी ।शहीद के पिता ने गद्दार पुलिसकर्मियों और नेताओं को भी सजा देने की मांग किया है जो अपराधियों को संरक्षण देकर उनका मनोबल बढा़ते हैं।अपने शहीद बेटे अनूप सिंह को याद करते हुए फफक कर रो पड़े शहीद के पिता कहा मेरे बुढ़ापे का सहारा मुझसे छीना गया और मेरे दो बेटे हैं जो बेरोजगार हैं।ऐसे में सरकार को चाहिए कि मेरे परिवार के जीवन यापन की व्यवस्था सुनिश्चित करे।
Comments