एडूलीडर्स अवार्ड से सम्मानित किए गए शिक्षक संतोष कुमार

एडूलीडर्स अवार्ड से सम्मानित किए गए शिक्षक संतोष कुमार

PPN news 

मोहनलालगंज, लखनऊ।

एडूलीडर्स अवार्ड से सम्मानित किए गए शिक्षक संतोष कुमार


सुरभि, महिमा और सरिता ने भी बढ़ाया राजधानी का मान


रिपोर्ट- सरोज यादव।


शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 150 शिक्षकों को उद्यमिता विकास संस्थान के आडीटोरियम में एडूलीडर्स यूपी अवार्ड से नवाजा गया। एडूलीडर्स अवार्ड पाने वालों में राजधानी लखनऊ के चार शिक्षक भी शामिल हैं। एडूलीडर्स 2022 अवार्ड से सम्मानित होने शिक्षको में गोसाईगंज के प्राथमिक विद्यालय सलौली के राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संतोष कुमार व प्राथमिक विद्यालय उजरियाँव जोन-दो गोमतीनगर की सरिता शर्मा, कंपोजिट विद्यालय सरोसा भरोसा काकोरी की महिमा सक्सेना तथा स्कूटर्स इंडिया सरोजनी नगर की सुरभि शर्मा का नाम शामिल है। समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में उक्त शिक्षकों को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद द्वारा सम्माननित किया गया। गोसाईगंज खंड शिक्षा अधिकारी राम राज ने बताया कि संतोष कुमार ने कोविड-19 में "स्कूल आपके द्वार" की शुरुआत करके एक मिसाल कायम की है। बच्चों की उपस्थिति को लेकर भी उन्होंने सलौली स्कूल की सराहना की। इस संबंध में शिक्षक संतोष कुमार का कहना है कि निपुण भारत के लक्ष्य को भी इसी सत्र में हम लोग हासिल कर लेंगे। संतोष कुमार की योजनाओं को सुनकर महानिदेशक शिक्षा विजय किरण आनन्द ने भी संतोष कुमार के कार्य को सराहा। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार निपुण भारत मिशन स्कूलों के शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए लगातार कवायद कर रही है। इसमें स्कूलों के शिक्षकों ने भी व्यक्तिगत रूप से काफी प्रयास किए हैं। जिसके परिणाम स्वरूप छोटे-छोटे नवाचारों से स्कूलों में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। जिसमें छात्र संख्या बढ़ाने से लेकर अन्य सुविधाओं एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में लगातार विकास होता दिखाई दे रहा है। उक्त शिक्षकों के सम्मानित होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन गोसाईगंज ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह अतीश वर्मा, लाल बहादुर, ज्योति सिंह, जान्हवी शरण सिंह, शैलेंद्र शर्मा, अमरेश वर्मा, संत शरण तथा अजीता सिंह सहित तमाम शिक्षकों ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी।

गौरतलब हो कि एडूलीडर्स यूपी अवार्ड प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत स्वप्रेरित, ऊर्जावान, टेक्नोसेवी शिक्षकों का एक समूह है। जिसका नेतृत्व बस्ती के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्माननित डॉ सर्वेस्ट मिश्र करते है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *