सीओ की फटकार पर घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा पुलिस ने किया दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 December, 2020 17:52
- 499

प्रतापगढ
08.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सीओ की फटकार पर घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा पुलिस ने किया दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा घर मे घुसकर मारपीट का केस दर्ज किया है। कोतवाली के मनीपुर मनुहार की रेनू जायसवाल ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती पचीस अक्टूबर को गांव के चंद्रकली, कंचन तथा विनोद व प्रमोद की औरतों ने मिलकर उसे लाठी डंडे से मारापीटा। आरोप है कि पीडिता के घर के समीप कुछ अज्ञात लोगों ने शौच किया। इस पर जब उसने विरोध जताया तो आरोपियो ने उसे गाली देते हुए मारापीटा। हमले मे रेनू अधिक चोट लगने से बेहोश हो गयी। पीडितो ने घटना की सूचना पुलिस को दी, किंतु जांच के नाम पर मुकदमा नही दर्ज हुआ। तब पीडिता ने सीओ जगमोहन से मिलकर आपबीती सुनाई। इस पर सीओ ने कोतवाली पुलिस को फटकार लगाई। पुलिस ने तब सोमवार की रात आरोपितो के खिलाफ केस दर्ज किया।
Comments