कार्यो में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत कड़ा को लगाई कड़ी फटकार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।29,2020
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा/कौशाम्बी
जिलाधिकारी ने विकास खण्ड कड़ा का किया निरीक्षण
कार्यो में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत कड़ा को लगाई कड़ी फटकार
कौशाम्बी जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह (DM Amit Kumar Singh ) ने मंगलवार को विकास खण्ड कड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, मृतक पंजीकरण रजिस्टर, वित्तीय रजिस्टर सहित कार्यालय के संबंधित रिकार्ड को देखा। जिलाधिकारी ने पंचायत भवन, अन्त्येष्टि स्थल, सामुदायिक शौचालय के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिसमें एडीओ पंचायत के द्वारा सही जानकारी न दे पाने के कारण जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए चेतानवी जारी की।
उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत में जिन सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है उनकों गांव में बनाये गये महिला समूह को तत्काल हैण्डओवर करायें। उन्होने ब्लॉक कोआर्डिनेटर को निर्देशित करते हुए कहा कि सामुदायिक शौचालयों को निरन्तर क्रियाशील बनाये रखने के लिए प्रतिदिन पॉच-पॉच शौचालयों को निरीक्षण करते रहे जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास हेेतु ऑनलाइन किये गये आवेदन फार्मों के निरस्तता केे बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए किस कारण निरस्त किया गया है सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती श्वेता सिंह को दिया है।
विकास खण्ड कार्यालय परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को ब्लॉक परिसर में तत्काल साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास, वरासत, मनरेगा, कन्या सुमंगला योजना के फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उनकी समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया है। उन्होने कन्या सुमंगला योजना का बैनर एवं पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगवाये जाने का निर्देश संबंधित को दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Comments