ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला हुई सम्पन्न
प्रतापगढ
27.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ब्लॉक स्तरीय ईसीसीई क्रियान्वयन कार्यशाला हुई सम्पन्न
प्रतापगढ़ जिला के बिहार ब्लॉक सभागार में दिनांक 26 मार्च 2022 दिन शनिवार को ब्लॉक स्तरीय तृतीय ईसीसीई क्रियान्वयन संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री ऋचा सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं समस्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन रमेश कुमार सिंह ,राजेश कुमार, राजेश कुमार शुक्ला ,विजय कुमार तिवारी एवं अखिलेश कुमार सिंह तथा सीडीपीओ कौशल कुमार जी की देखरेख में आयोजित हुई कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ ही साथ बेहद सुंदर व सुरम्य स्वर में प्रार्थना गीत से शुरू हुआ। ईसीसीई कार्यशाला को 6 सत्रों में बांटा गया है इन सत्रों के बारे में नोडल शिक्षक संकुल संतोष कुमार मिश्रा , सुरेश कुमार गुप्ता , जितेंद्र प्रताप सिंह एवं शशीकांत मिश्रा द्वारा प्रस्तुति दी गई । इसके आगे हम सबके सम्मुख आए आरटीई अधिनियम 2009 पर एक सामान्य चर्चा की गई अगले क्रम में NEP अर्थात नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर चर्चा करते हुए इसकी बारीकियां बताई गईं NEP में 5+3+3+4 कोड के विषय में जानकारी दी गई इसमें 5 का संबंध बेसिक शिक्षा विभाग से है आंगनबाड़ी केंद्र को विद्यालय से जोड़ने का कार्य किया गया है ।इसी क्रम में निपुण अर्थात नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी एंड रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमैरेसी भारत सरकार द्वारा 5 जुलाई 2021 को इसकी शुरुआत की गई। यह एक राष्ट्रीय पहल है जिसके अंतर्गत हमारे नन्हे मुन्ने बच्चे समझ के साथ पढ़ सके, गणना कर सके और दक्षता हासिल कर सके, रेडीनेस शिक्षक एवं आंगनवाडी कार्यकत्री द्वारा क्रियान्वयन एवं खेल गतिविधि प्राथमिक विद्यालय डेरवा इस्लामिया, संविलियन विद्यालय भावनपुर, प्राथमिक विद्यालय उमरी बुजुर्ग ,प्राथमिक विद्यालय कोर्रही के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा किया गया कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी संघों के सम्मानित पदाधिकारीगण की उपस्थिति कार्यक्रम को बेहद रोचक बना दिया,जिससे ब्लॉक सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों का आभार प्रकट किया,

Comments