ईस्ट्रन पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर धू-धू कर जला ट्रक, जलते आयल टैंकर से कूद कर चालक ने बचाई जान

PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
Report- Vikram Pandey
ईस्ट्रन पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर धू-धू कर जला ट्रक, जलते आयल टैंकर से कूद कर चालक ने जान बचाई, टैंकर में भरा था कच्चा ऑयल, बडा हादसा होने से टला
ग्रेटर नोएडा के कोतवाली दादरी क्षेत्र स्थित ईस्ट्रन पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार आयल टैंकर जिसमें कच्चा ऑयल भरा हुआ था, पहले से खड़े एक अज्ञात वाहन में पीछे से टकरा गया जिससे ट्रक के केबिन में अचानक से आग लग गई. आयल टैंकर ड्राइवर ने जलते हुए ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन एक बडा हादसा होने से टल गया अगर आयल टैंकर में भरे कच्चा ऑयल में आग लग जाती तो स्थित और भयावह हो सकती थी.
ईस्ट्रन पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर धू-धू करके कर जलते हुए आयल टैंकर के केबिन में आग पर काबू पाने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी, तब जा कर आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस और फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने बताया आयल टैंकर के ड्राइवर ओमप्रकाश पंजाब से कच्चा ऑयल लेकर ग्वालियर जा रहा था, सुबह 3 बजे जब वह ईस्ट्रन पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर पहुंचा तो साइड में पहले से खड़े एक अज्ञात वाहन में पीछे से टकरा जाने से आयल टैंकर के केबिन में अचानक से आग लग गई. ड्राइवर ओमप्रकाश ने फौरन आयल टैंकर को रोक दिया और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ट्रक में आग भड़कती चली गई.
ट्रक की आग को सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस तथा फायर सर्विस की गाड़ियों मौके पर पहुंच गई भारी मशक्कत करनी पड़ी तब जा कर आग पर काबू पाया जा सका. अधिकारियों का कहना है इस हादसे ड्राइवर ओमप्रकाश सकुशल है और कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन एक बडा हादसा होने से टल गया अगर आयल टैंकर में भरे कच्चा ऑयल में आग लग जाती तो स्थित और भयावह हो सकती थी.
Comments