क्राइस्ट चर्च कॉलेज में ईस्टर मिलन समारोह का हुआ आयोजन

क्राइस्ट चर्च कॉलेज में ईस्टर मिलन समारोह का हुआ आयोजन

PPN NEWS

लखनऊ।

रिपोर्ट, इज़हार अहमद

क्राइस्ट चर्च कॉलेज में ईस्टर मिलन समारोह का हुआ आयोजन


मंगलवार 2 अप्रैल शाम 6:30 बजे क्राइस्ट चचच कॉलेज मैदान में लखनऊ के सभी चचों के संयुक्त प्रयासों से ईस्टर मिलन समारोह का  आयोजन करवाया गया।

इस मौके पर शाम को बिशॉप शैलेन्द्र दास के स्वागत वचन के साथ आराधना की शुरूवात की गई। इसके बाद ए.बी चर्च की  वरशिप टीम ने गीत "तेरे जैसा काई नहीं येशु" गाया, इमैनुएल एजी चर्च के रेव लॉरेंस जोसेफ ने मंडली को शुभकामनाएं दीं, उस के बाद दो मण्डली गीत " गाओ गाओ जय के गीत गाओ " भाई एनोश के द्वारा और सीएनआई चर्च के नेतृत्व में "तेरा प्यार है महान" गाया गया | 

बाइबल पाठ फादर डेनिस नरेश लोबो द्वारा किया  गया। धर्माध्यक्ष ऑगस्टस एंथनी ने आराधना सेवा की अध्यक्षता की।

आर के छत्री  ,सचिव ने   एशोसिएशन की रिपोर्ट प्रस्तुत की।  स्तुति आराधना का  नेतृत्व रेव एलन रॉकी भाई सुनील, असेंबली ऑफ बिलिवेर्स के भाई विपिन मैसी ने किया। बिशप ए. एंथोनी (असेंबली ऑफ बिलिवर्स चर्च) ने वचन साझा किया । हर इंसान के लिए प्रभु यीशु मसीह के प्यार और करुणा के बारे में प्रचार किया और हमारे राज्य और राष्ट्र के आशीर्वाद के लिए प्रार्थना भी की गयी |

भाई प्रिंस रॉबिन्स ने अपने समूह के साथ प्रभु की महिमा के लिए कुछ मधुर गीत गाये। रेव सोन्द्स

(ऑल सेंट्स गैरीसन चचच) ने समापन प्राथचना की|  रेव्ह मोरिस कुमार ने आख़िर में सभी को अपने धन्यवाद सम्बोधित ज्ञापन को प्रस्तुत प्रस्तुत किया । 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *