उच्च न्यायालय के आदेश का एक वर्ष में भी अनुपालन नहीं करा पाए राजस्व कर्मी ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 August, 2020 19:44
- 1299

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
उच्च न्यायालय के आदेश का एक वर्ष में भी अनुपालन नहीं करा पाए राजस्व कर्मी ।
प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना एवं लालगंज तहसील के अंतर्गत बरापुरभीख गाँव मे दबंगो द्वारा एक चकरोड को जबरन कब्ज़ा किया गया है। दबंगो के इस असामाजिक कार्य की शिकायत को मुख्यमंत्री के जनता दरबार तीन बार ले जाया गया किंतु हर बार राजस्व कर्मियों ने दबंगो के आगे नतमस्तक होकर मामले को टाल दिया। जिस पर मामला बढ़ते हुए हाईकोर्ट तक पहुंच गया। जिस पर हाईकोर्ट ने प्रशासन को पुलिस बल के द्वारा विवादित चकरोड को खाली कराने का आदेश दिया। फिर भी आज तक चकरोड नहीं खाली हुआ। ग्राम प्रधान बरापुरभीख ने उपजिलाधिकारी लालगंज को एक नामजद प्रार्थनापत्र (अब्दुल मजीद, अब्दुल सत्तार, शहीद, हमीद, इबरार ) दिया कि इन लोगो ने चकरोड बनाने से मना कर दिया है। इसी को संज्ञान में लेकर प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता ने भी उपजिलाधिकारी लालगंज को उक्त चकरोड खाली कराने के लिए पत्र लिखा। हाईकोर्ट के आदेश एवं सांसद संगम लाल गुप्ता के पत्र को संज्ञान मे लेकर उपजिलाधिकारी लालगंज ने न्यायालय के आदेशानुपालन हेतु एक 7 सदस्यीय टीम का गठन करके कोतवाल जेठवारा से पुलिस बल प्राप्त करके उक्त चकरोड को खाली कराने का पत्र जारी किया किन्तु सालों बीत जाने के बाद भी आज तक उक्त चकरोड को खाली नहीं कराया जा सका।इस गाँव मे बिवादित 4 चकरोड मे से 146, 240 बन चुके है किन्तु मुख्यमंत्री, हाईकोर्ट के आदेश वाला चकरोड 141, 239 दबंगो द्वारा आज भी नहीं बनने दिया जा रहा है। बड़ा सवाल? आखिर हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन उपजिलाधिकारी लालगंज क्यों नहीं करवा पा रहे है। क्या राजस्वकर्मी दबंगो से मिले हुए है? क्या कोतवाल जेठवारा दबंगो से खौफ खाते हैं जिसकी वजह से आज तक उक्त चकरोड नहीं खाली कराया जा सका? क्या हाईकोर्ट को स्वतः संज्ञान लेकर उक्त चकरोड को खाली कराने के लिए दुबारा आदेश देना पड़ेगा ?
Comments