ए डी एम एस डी एम व डिप्टी आर एम ओ ने किया किशनपुर गेहूँ क्रय केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण

ए डी एम एस डी एम व डिप्टी आर एम ओ ने किया किशनपुर गेहूँ क्रय केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण

पी पी एन  न्यूज

ए डी एम एस डी एम व डिप्टी आर एम ओ ने किया किशनपुर गेहूँ क्रय केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण

(कमलेन्द्र सिंह)

किशनपुर/फतेहपुर

किशनपुर गेहूँ क्रय केन्द्र में ब्याप्त अनियमिताओं व भ्र्ष्टाचार की लगातार मिल रही शिकायतों व अखबार में प्रकाशित हो रही खबरों को संज्ञानरत रखते हुए सोमवार को ए डी एम एल पी शाक्य ने डिप्टी आर एम ओ व एस डी एम प्रह्लाद सिंह की संयुक्त टीम के साथ किशनपुर गेहूँ क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने किसानों से उंनको मिलने वाली सुविधाओं असुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हाँसिल की।

क्रय केन्द्र में मौजूद क्षेत्रीय किसानों ने क्रय केन्द्र में ब्याप्त अनियमिता भ्र्ष्टाचार व धांधली का पिटारा खोलते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि यहाँ किसानों से अधिक बिचौलियों और दलालों का गेहूँ खरीद जाता है। किसानों को अपना गेहूँ बेंचने के लिये महीनों क्रय केन्द्र के चक्कर काटने पड़ते हैं। उस पर भी पहले तो उनका गेहूं खरीदा ही नहीं जाता। उस पर भी यदि किसी तरह उनका गेहूँ तौल कराया जाता है। तो उसमें भी प्रति कुंतल पाँच से दस कुंतल की खर्ची के नाम पर कटौती की जाती है।

साथ ही किसानों ने अधिकारियों को बताया कि किसानों के गेहूँ को बरसात से बचाने की कोई ब्यवस्था नहीं की गई। जो की खुले आसमान के नीचे बरसात में भीगकर सड़ रहा है। यही नहीं बल्कि जो गेहूँ किसानों से क्रय किया गया उसे भी जिम्मेदारों ने सुरक्षित स्थान पर नहीं रखवाया। जिससे वो भी बरसात में भीग रहा है।

किसानों की शिकायतों को सुनकर प्रशासनिकों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया जिन्होंने केन्द्र प्रभारी को तत्काल खुले में पड़े गेहूँ को बोरी में भरवा सुरक्षित स्थान पर टीन शेड के नीचे रखवाए जाने के लिये निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के गेहूँ की खरीद उनसे सीधी सुनिश्चित की जाए ना की दलालों और बिचौलियों के माध्यम से।

अधिकारियों ने किसानों को आश्वस्त किया है की पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच करवा दोषी जनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। आवश्यकता पड़ी तो गेहूँ खरीद की समय सीमा को और भी आगे बढ़ाया जाएगा। कोई भी किसान गेहूँ बेंचने से वंचित नहीं रह पाएगा।

निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी समेत सभी कर्मचारियों में कार्यवाही के भय से हडकंप मचा रहा। जो कि कार्यवाही के भय से बेचैनी पूर्वक इधर से उधर दौड़ते नजर आए। हलांकि बहुत सारी खामियों व शिकायतें मिलने के बावजूद भी निरीक्षण टीम को क्रय केंद्र में कोई खास खामी नजर नहीं आई।

जिससे किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने केंद्र प्रभारी समेत किसी कर्मचारी के खिलाफ किसी प्रकार की कोई जहमत नहीं उठाई।अधिकारियों की निरीक्षण के नाम पर की गई कार्यवाही से नाराज किसानों ने  निरीक्षण को महज औपचारिकता करार दिया है।मामले के बावत एस डी एम प्रह्लाद सिंह ने बताया कि किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही फिलहाल नहीं की गई है। किसानों की शिकायतों की टीम गठित कर जाँच कराई जाएगी। उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *