समाज एवं क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उप मुख्यमंत्री को कराया गया अवगत
प्रतापगढ
07.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समाज एवं क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उपमुख्यमंत्री को कराया गया अवगत
प्रतापगढ़।दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बनने पर पहली बार अपने गृह जनपद कौशाम्बी(सिराथू) जाते समय स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ उत्तर प्रदेश के यशस्वी एवं कर्मठ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा तहसील इकाई मौर्य बंधुत्व क्लब के सचिव कमलेश मौर्या की अगुवाई में उपमुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।स्वागत एवं अभिनन्दन के दौरान युवा नेता कमलेश मौर्या ने समाज एवं क्षेत्र के लोक कल्याण के लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए शिक्षा,स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास पर विशेष कार्य करने का आग्रह एवं निवेदन किया।इस पर उपमुख्यमंत्री का सकारात्मक जवाब मिलते ही पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह रहा।इस दौरान मदन मौर्या,अमरजीत,बालकृष्ण,धीरेन्द्र कुमार,सुरेश कुमार,शिव दुलारे मौर्या,अर्जुन मौर्या,ज्ञान मौर्या आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments