प्रधानमंत्री के दावों को ठेंगा दिखा रहा है कालाकाकर ब्लाक के ग्राम पंचायत गौरी का ग्राम प्रधान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 October, 2020 13:25
- 626

प्रतापगढ
05.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधानमंत्री के दावों को ठेंगा दिखा रहा है, काला काकर ब्लॉक के ग्राम पंचायत गौरी का ग्राम प्रधान
प्रतापगढ जनपद के विकास क्षेत्र कालाकाकर के ग्राम पंचायत गौरी विकास से काफी दूर है। काला काकर ब्लॉक का गौरी गांव सरकार चाहे लाख दावे कर ले विकास के, लेकिन प्रधानों के भ्रष्टाचार से कभी नहीं हो सकता गांवों का विकास। ताजा मामला प्रतापगढ जनपद के कुंडा तहसील के काला काकर ब्लॉक के गौरी ग्राम सभा का है जहां के प्रधान मनोज सरोज द्वारा कई योजनाओं में भारी गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीणों ने की है। गांव के ही फूलचंद्र का कहना है इनका कच्चा मकान 6 वर्ष पहले ही गिर गया था जिससे आवास के लिए फूलचंद्र ने प्रधान से प्रार्थना की परंतु 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी इन्हें आवास नहीं मिला। फूलचंद का कहना है कि रिश्तेदारों और पड़ोसियों की मदद से हमने एक छोटा सा घर तो बना लिया लेकिन उस पर छत नहीं डाल पाए। आज भी यह परिवार गरीबी में जीने को है मजबूर है। वहीं गांव की महिला आशा देवी का कहना है कि प्रधान ने जो प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर में शौचालय मिलना था, उसमें भी बड़ी धांधली की गयी है ।प्रधान मनोज सरोज द्वारा किसी भी परिवार को शौचालय नहीं दिया गया है। वहीं ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि पिछले 10 वर्षों में किसी तरह का कोई नया निर्माण गांव में नहीं हुआ है अब ऐसे में यदि गांव समाज के विकास करने वाले ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो आखिर इन गांव का विकास कैसे होगा।
Comments