जिलाधिकारी ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शिफ्ट वार डियुटी लगाई

जिलाधिकारी ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शिफ्ट वार डियुटी लगाई

प्रतापगढ 



28.04.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जिलाधिकारी ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यिटी लगायी




 जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं प्रभावी रोकथाम तथा कोविड मरीजों को आवश्यक चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराने, शिकायतों के निस्तारण तथा सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ट कन्ट्रोल सेन्टर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यिटी लगा दी है। जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम पर प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक प्रभारी अधिकारी के रूप में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट दलजीत मोबाइल नम्बर 9026713309 के साथ राजस्व विभाग के प्रशासनिक अधिकारी रणविजय सिंह, नगर पालिका के हरिशंकर शुक्ल व पंचायती राज विभाग के अजय कुमार की ड्यिटी लगायी है। इसी प्रकार अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रभारी अधिकारी के रूप में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुदित सिंह मोबाइल नम्बर 7355038052 के साथ राजस्व विभाग के अहलमद कलेक्ट्रेट दिनेश, नगर पालिका के मो0 उमर व पंचायती राज विभाग के ओम प्रकाश पटेल को नियुक्त किया है। रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रभारी अधिकारी के रूप में समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार मोबाइल नम्बर 9415461344 के साथ निबन्धन विभाग के लवकुश त्रिपाठी सीआरए, नगर पालिका के साहब लाल व पंचायती राज विभाग के दिवाकर सिंह की ड्यिटी लगायी गयी है। जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम में लगे सभी सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि नियंत्रण कक्ष में स्थापित टेलीफोन पर कॉल आने पर उसको स्वयं रिसीव करेगें तथा जो भी अपेक्षित जानकारी दी जायेगी वह अभिलेखों में अंकित सूचना के आधार पर ही दी जायेगी। यह सुनिश्चित करेगें कि दी गयी जानकारी त्रुटिपूर्ण अथवा भ्रामक न हो। कोरोना वायरस से सम्बन्धित कोई विपरीत सूचना प्राप्त होने पर उसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित अधिकारी/मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। इसके अतिरिक्त किसी बिन्दु पर कोई कॉल जैसे भोजन, विद्युत, स्वास्थ्य आदि के सम्बन्ध में आती है तो उसको रिसीव कर सम्बन्धित सूचना शिकायत पंजिका में अंकित करेगें तथा उसको सम्बन्धित विभाग के अधिकारी के माध्यम से निस्तारण 02 घंटे के भीतर करते हुये निस्तारण आख्या का अंकन सम्बन्धित पंजिका में कराया जाना सुनिश्चित करेगें। जिलाधिकारी ने कहा है कि दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुये नोवेल कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने एवं बचाव सम्बन्धी किये जा रहे प्रयासों में प्रतिबद्धता के साथ पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करेगें। इसमें किसी स्तर पर किसी प्रकार की उदासीनता व शिथिलता क्षम्य न होगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *